Saturday, December 5, 2015

अपने आँगन में..!!

अपने आँगन में..
छोटे से पौधे पर खिली कली को जब देखा मैने,
मन मुस्कुराया, तन लहराया,
कल कैसा रंग लेकर खिलेगी यह।
आँगन मे किलकारियाँ भरेगी यह।
वह खिली, आँगन महका..
फूल बनी, भंवरे मंडराने लगे, मीठे गीत गाने लगे।
यह क्या, हर किसी की नज़र उस पर ही टिकने लगी।
उसकी सुन्दरता हर किसी के मन में बसने लगी,
समय बीता था,
ठीक वैसे ही, एक नई कली ने हम सबका मन जीता था,
उस पुराने फूल पर जब मेरी नजर गई, न वो सुन्दरता थी, न वो रंग थे,
न वो उमंग थी, न पहले जैसी तरंग थी।
मन सिहर उठा अन्दर से मेरा, हाय अब इसकी यह हालत !
कब मिट्टी में मिल जाऊँ, बस अब यही उसकी चाहत।
ऐसा ही तो है,
सिर्फ ऐसा ही तो है, दोस्तो!
हम सबका जीवन,
सुबहा का धीरे-2 सांझ में ढल जाना,
खिलते फूल का धीरे-2 मुरझा जाना,
जलती मोमबती का.. पिघल जाना,
खिलखिलाते बचपन का धीरे-2 बुढापे की ओर बढ़ जाना।
खत्म हो जाती है मन की हर चाहत तब,
किसी को ज़रूरत भी नही रहती हमारी तब
शरीर भी कमजोर पडने लगता है जब,
किसी के सहारे की जरूरत महसूस होती है तब।
जिनकी खुशियां ढूँढते-2 ..
अपने जीवन को कुर्बान कर दिया,
उन्ही के लिए अब यह जीवन भार लगने लगा
एक-2 पल घुट-2 कर यह जीवन चलने लगा,
फिर उसी मिट्टी में मिलने की चाहत यह जीवन करने लगा
फिर उसी मिट्टी में मिलने की चाहत..

Sunday, June 7, 2015

How do I find the day of the week for any date?

Zeller's Rule
The following formula is named Zeller's Rule after a Reverend Zeller. [x] means the greatest integer that is smaller than or equal to x. You can find this number by just dropping everything after the decimal point. For example, [3.79] is 3. Here's the formula:
f = k + [(13*m-1)/5] + D + [D/4] + [C/4] - 2*C.
k is the day of the month. Let's use January 29, 2064 as an example. For this date, k = 29.
m is the month number. Months have to be counted specially for Zeller's Rule: March is 1, April is 2, and so on to February, which is 12. (This makes the formula simpler, because on leap years February 29 is counted as the last day of the year.) Because of this rule, January and February are always counted as the 11th and 12th months of the previous year. In our example, m = 11.
D is the last two digits of the year. Because in our example we are using January (see previous bullet) D = 63 even though we are using a date from 2064.
C is the first two digits of the year. In our case, C = 20.
Now let's substitute our example numbers into the formula.
f = k + [(13*m-1)/5] + D + [D/4] + [C/4] - 2*C
= 29 + [(13*11-1)/5] + 63 + [63/4] + [20/4] - 2*20
= 29 + [28.4] + 63 + [15.75] + [5] - 40
= 29 + 28 + 63 + 15 + 5 - 40
= 100.
Once we have found f, we divide it by 7 and take the remainder. Note that if the result for f is negative, care must be taken in calculating the proper remainder. Suppose f = -17. When we divide by 7, we have to follow the same rules as for the greatest integer function; namely we find the greatest multiple of 7 less than -17, so the remainder will be positive (or zero). -21 is the greatest multiple of 7 less than -17, so the remainder is 4 since -21 + 4 = -17. Alternatively, we can say that -7 goes into -17 twice, making -14 and leaving a remainder of -3, then add 7 since the remainder is negative, so -3 + 7 is again a remainder of 4.
A remainder of 0 corresponds to Sunday, 1 means Monday, etc. For our example, 100 / 7 = 14, remainder 2, so January 29, 2064 will be a Tuesday.

Thursday, June 4, 2015

Tumhari Aankho Ne..!!

तुम्हारी आँखों ने पायी है झील सी गहराई। उपर से घने बालों की काली घटा है छाई। कमल की कलियों का रंग नर्म होटों पे सजा। ए हुस्न की देवी ये दिल तोडके ना जा।

Wednesday, March 25, 2015

Udaas Nazron me ..!!

Udas Nazro Me Meri Kyi Khwab
Milenge,
Kahi Udasi Ke Rang Kahi Khushi Ke
gulal melenge,
Mere dil ki keetab ko kabhi pd kr
dekhna,
Kahi apki yaad kahi app milenge..!!

Wednesday, February 25, 2015

Religios Quotes in Hindi!!

दूसरे धर्मो की निंदा करना गलत है। सच्चा व्यक्ति वह है जो दूसरे धर्मो की भी हर उस बात का सम्मान करता है जो सम्मान के लायक है। ~~ सम्राट अशोक हम भारतीय सभी धर्मों के प्रति केवल सहिष्णुता में ही विश्वास नहीं करते , वरन सभी धर्मों को सच्चा मानकर स्वीकार भी करते हैं | ~ स्वामी विवेकानंद जो उपकार करे, उसका प्रत्युपकार करना चाहिए, यही सनातन धर्म है | ~ वाल्मीकि प्रलोभन और भय का मार्ग बच्चों के लिए उपयोगी हो सकता है| लेकिन सच्चे धार्मिक व्यक्ति के दृष्टिकोण में कभी लाभ हानि वाली संकीर्णता नहीं होती| ~ आचार्य तुलसी मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है| ~ आचार्य तुलसी धार्मिक व्यक्ति दुःख को सुख में बदलना जानता है| ~ आचार्य तुलसी धार्मिक वृत्ति बनाये रखने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं हो सकता और धार्मिक वृत्ति को खोने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता| ~ आचार्य तुलसी अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है | ~ महात्मा गांधी अभागा वह है, जो संसार के सबसे पवित्र धर्म कृतज्ञता को भूल जाती है | ~ जयशंकर प्रसाद

Friday, February 20, 2015

Quotes In Hindi..!!

1) “ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में
बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.”
2) “अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के
लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है .”
3) “किसी भी व्यक्ति को बहुत
ईमानदार (सीधा साधा )
नहीं होना चाहिए — सीधे वृक्ष और
व्यक्ति पहले काटे जाते हैं.”
4) “व्यक्ति अपने आचरण से महान
होता है जन्म से नहीं ”
5) “भय को नजदीक न आने दो अगर यह
नजदीक आये इस पर
हमला करदो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो .”

Wednesday, February 18, 2015

खामोशियाँ !!

खामोशियाँ आवाज़ है, तुम सुनने तो आओ कभी
छु कर तुम्हे, खिल जाएंगी, घर इनको बुलाओ कभी
बेक़रार है, बात करने को, कहने दे इनको ज़रा
खामोशियाँ, तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशियाँ
क्या उस गली में, कभी तेरा आना जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को, गुजरे ज़माना हुआ
मेरा समय तो, वहीँ पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हे क्या, मेरे साथ क्या क्या हुआ
खामोशियाँ, इक साज़ है, तुम धुन कोई गाओ ज़रा
खामोशियाँ, अलफ़ाज़ है, कभी अ गुनगुना ले ज़रा
बेक़रार है, बात करने को, कहने दे इनको ज़रा
खामोशियाँ, तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशियाँ
नदियां का पानी भी खामोश बहता यहाँ
खिली चांदनी में, छिपी लाख खामोशियाँ
बारिश की बूंदों की होती कहाँ है जुबां
सुलगते दिलों में हिअ खामोश उठता धुंआ
खामोशियाँ, आकाश है, तुम उड़ने तोह आओ ज़रा
खामोशियाँ, एहसास है, तुम्हे महसूस होती है क्या
बेक़रार है, बात करने को, कहने दे इनको ज़रा
खामोशियाँ, तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशियाँ
खामोशियाँ, तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई खामोशिया

Tuesday, February 17, 2015

वोह जमाना कुछ और था..!!

वोह जमाना कुछ और था.. तेरा मेरा रिश्ता पुराना कुछ और था.. होमेवोर्क के बहाने , तुजसे मिलने का बहाना कुछ और था. रिसेस में पराठो का चुपके से खिलाना वोह मासूम याराना कुछ और था.. प्यार में दोस्ती. दोस्ती में प्यार.. लब्जो का वोह तराना कुछ और था.. एक अरसे बाद निकला था तेरी गली से जो रोशन हुआ करती थी तेरी हसी से कदम बस ठहर से गये साँसे दो पल को जैसे थम सी गयी फिर दिल को ये गुमान आया वोह किस्सा पुराना कुछ और था तेरा मेरा रिश्ता पुराना कुछ और था वोह जमाना कुछ और था..वोह जमाना कुछ और था.

Tuesday, January 27, 2015

*GOOD MORNING*

*"Always"*
Welcome A New Day With A
*"Smile"*
On Ur
*"Lips"*&
*""*"Good"*""*
*"Thoughts"*
*In Mind*
*GOOD MORNING*

»»»Good Night «««!

»»Chand Ki Chandni Ne Ek Paalki
Banayi Hai,
Aur Ye Paalki Humne Bade Pyaar Se
Sajayi Hai,
Dua Hai Ye Hawa Tujhse Zara
Dheere Chalna,
Mere Pyaar Ko Badi Pyaari Neend
Aayi Hai…««

"Rishton ki dori kamzor hoti hai"

Rishton ki dori kamzor hoti hai,
Aankhon ki baatein dil ki chor hoti
hai,
Khuda ne jab bhi pucha dosti ka
matlab,
Hamari ungli aapki aur hoti hai.

Sunday, January 25, 2015

"Happy Republic Day”

“Let Every Citizen,
From The East Where The Sun Rises,
The West Where It Sets,
North And South Where
It Has No Footprints Come Together
And Pay Tribute To Our National
Heroes.
Happy Republic Day”

"Republic Day 2015 Wishes"!!

Independence Is Always A Wonderful
Gift From God.
May This Wonderful Nation
Remain Independence Forever!
Happy Republic Day To You.

Humein tumse mohabbat na hoti!!

Humein tumse mohabbat na hoti sirf
do hi halat me......
Ya tum na bane hote....
Ya phir ye dil na bana hota.....!!!

Thursday, January 15, 2015

Hum Umeedo Ki Duniya!!

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमे आजमाते रहे,
जब मोहब्बत मे मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मूस्कूराते रहे..

Wednesday, January 14, 2015

Happy New Year 2015!!!


.. Genuine success comes 
only to those who are ready for it. 
So never step back &
always have courage,
to accept new challenges. 
Wishing you a very happy new year 2015.