Thursday, January 15, 2015

Hum Umeedo Ki Duniya!!

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमे आजमाते रहे,
जब मोहब्बत मे मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मूस्कूराते रहे..

Wednesday, January 14, 2015

Happy New Year 2015!!!


.. Genuine success comes 
only to those who are ready for it. 
So never step back &
always have courage,
to accept new challenges. 
Wishing you a very happy new year 2015.

Friday, November 14, 2014

Khamosh fiza thi ..

Khamosh fiza thi saya b nhi tha...
Is duniya me unsa koi aaya b nhi
tha...
Kis jurm me chini gai humse hasi
humari...
Humne to kisi ka dil dukhaya b nhi
tha.
♥♥

Friday, October 31, 2014

Asafalta Ka Mausam..

Asafalta Ka Mausam,
Safalta Ke Beez Bone Ke Liye,
Sarvshreshth Samay Hota Hai!
~ Vaasu Birla

Saturday, October 25, 2014

वो एक रात जला...!!!

“उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं…… !!!!!
********
ले दे के अपने पास फ़कत एक नजर तो है,
कयुं देखे जिंदगी को किसी की नजर से हम..
*********
वक़्त नूर को बेनूर बना देता है, छोटे से जख्म
को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त
सबको मजबूर बना देता है.
*********
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर.
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर…..!!
*********
“जिसे पूजा था हमने वो खुदा तो न बन सका,
हम ईबादत करते करते फकीर हो गए…!!!
*********
वो एक रात जला……. तो उसे चिराग कह दिया !!!
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो .!!!
********
जलते हुए दिल को और मत जलाना,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है,
मरे हुए इंसान को और मत मारना.
********
जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया ,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल
निकला ………
********
मुझसा ही आलसी मेरा खुदा है !
ना मै कुछ मांगता हूँ, ना वो कुछ देता है !! ”
********
ऐ बुरे वक़्त ””’
जरा तेज चल ।।।
देख उस मोड़ को ””’
वहा से तू बदलने वाला हे।
********